नोरा फतेही इन दिनों अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही हैं। उर्वशी रौतेला पहले भी वही ड्रेस पहन चुकी हैं जो नोरा ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में पहनी थी। अब नोरा की ये ड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल नोरा चर्चा में हैं।
फीफा में नोरा का अंदाज खास
नोरा एक तरफ गैंगस्टर सुकेश चंद्रशेखर के मामले में मीडिया चर्चा में थीं तो दूसरी तरफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भी वह सुर्खियों में थीं. फिलहाल फीफा की क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा ने शानदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि, उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। नोरा पर उर्वशी रौतेला की ड्रेस कॉपी करने का आरोप लग रहा है। इस ड्रेस को फैशन आइकॉन उर्वशी रौतेला ने 2019 में पहना था।
ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं नोरा
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा ने जबरदस्त डांस किया था। इस दौरान नोरा ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फैंस नोरा की परफॉर्मेंस और अदाकारी से काफी खुश थे। नोरा ने अपने हैरतअंगेज डांस मूव्स से फैंस को मदहोश कर दिया था। हालांकि इसके बाद नोरा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नोरा पर उर्वशी रौतेला की ड्रेस कॉपी करने का आरोप लगाया। उर्वशी के फैन्स ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नोरा ने उर्वशी की ड्रेस कॉपी की है, जो उन्होंने 4 साल पहले पहनी थी।
फैशन आइकॉन हैं उर्वशी
गौरतलब है कि उर्वशी अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह कई बार अपने लुक, ड्रेस और बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की टॉप फैशन आइकन मानी जाती हैं, जो अपने स्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं।