भोपाल मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश… विधानसभा चुनाव में सालभर से भी कम वक्त…माहौल राजनीतिक नहीं धार्मिक। प्रदेश के बड़े नेता जी जान से बड़े कथावाचकों-संतों की कथा के आयोजन में जुटे हैं। इसके जरिए नेता बेटे-पत्नी को बतौर दावेदार ‘इंट्रोड्यूस’ भी करवा रहे हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल, PWD मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक संजय शुक्ला तो ‘कथानीति’ में शामिल हो चुके हैं। जल्द ही छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा करते दिखेंगे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कई और नेता इसी तरह की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- कथावाचक प्रदीप मिश्रा से उनकी बात हुई है। जल्द ही छिंडवाड़ा में उनकी कथा का प्रोग्राम फाइनल होगा। पंडित मिश्रा अभी बैतूल में है। उन्होंने पूछा कि आप बताइए छिंदवाड़ा का प्रोग्राम कब बनाऊं। इस पर मैंने कहा- लोगों से चर्चा करके आपको तारीख बताता हूं। लोग कहते हैं वे बीजेपी के कथावाचक हैं, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि वे कहां के हैं और किसके हैं। इंदौर के कार्यक्रम में तो उन्होंने कुछ नहीं कहा था। मेरा लक्ष्य है कि लोगों की धार्मिक आस्था उजागर हो। मैंने अपनी भावनाओं से सिमरिया का हनुमान मंदिर बनाया है। मैंने इसकी कोई पब्लिसिटी नहीं की है। अपना देश भावनाओं का देश है। यह हमारे देश की संस्कृति है।